जौनपुर: मिर्जापुर की टीम को शिकस्त दे मड़ियाहूं बनी विजेता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं जौनपुर। स्वर्गीय मंगला प्रसाद यादव स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता पाली सुभाष पर स्थित मैदान में खेला गया जिसके फाइनल मैच में एसएस राज हड्डी अस्पताल मडि़याहूं व मिर्जापुर जनपद की टीम से मुकाबला हुआ। मडि़याहूं की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। निर्धारित 25 ओवर में 193 रन बनाकर जीत के लिए 194 का लक्ष्य निर्धारित करके मिर्जापुर टीम को दिया। मिर्जापुर टीम भी पूरे दमखम के साथ मैदान में खेलने उतरी किंतु मात्र 15 ओवर में 143 रन बना सकी। मडि़याहूं की टीम विजेता रही मडि़याहू टीम के कप्तान संदीप यादव ने शील्ड जीत लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच दिव्य प्रकाश व मैन ऑफ द सीरीज अभय सिंह रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव कुमार यादव और विजय कुमार तिवारी ने पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम के आयोजकगण जाकिर अली, अजीत पाल, डॉक्टर आलम सहित अन्य लोगों ने आए हुए खिलाडि़यों और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विज्ञापन |