सुजानगंज: माता पिता की सेवा सर्वोपरि:सुधाकर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज। क्षेत्र मे सर्वेमऊ ग्रामसभा मे चल रहे भागवत कथा मंे भगवान श्री कृष्ण के बचपन के लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा माता पिता की सेवा को प्रमुख धर्म बताया तथा श्रद्धालु पं. मिश्रा के संगीतमय कथा का श्रवण करते भाव बिभोर हो उठे। कथा श्रवण के महत्व को समझाते हुए पं. मिश्र ने श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। मुख्य यजमान गुलाबचंद मिश्र, राकेश मिश्र,रत्नाकर मिश्र,एवं पूर्व प्रधान श्यामशंकर शुक्ल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।