जौनपुर: पशुतस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ़ ताबड़तोड़ कार्रवाई करके शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को देर रात्रि पुलिस के चेकिंग के दौरान एक बार फि़र कुख्यात पशुतस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह थाने का टॉपटेन अपराधी में शुमार है। बुधवार को आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपित का चालान न्यायालय भेज गया। अपराध के खिलाफ़ जिले की पुलिस अभियान चला रखी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने बताया कि खेतासराय थानाध्यक्ष यजुर्वेन्द्र सिंह मय हमराह मंगलवार की रात्रि अपराधियों की धर पकड़ के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर की इनपुट पर क्षेत्र के बरंगी मोड़ पर रात्रि लगभग ग्यारह बजे टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम नियाज़ पुत्र स्व फि़रोज निवासी बरंगी बताया। पुलिस के मुताबिक वह थाने का टॉपटेन शातिर पशुतस्कर समेत अन्य अपराधिक कार्यो में संलिप्त है। आरोपित को चालान न्यायालय भेजा गया। पकड़ने वाली टीम में एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह के पास उपनिरीक्षक शान मोहम्मद, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, दिनेश सरोज, अमरनाथ यादव, दिनेश यादव, कृष्णानंद यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे ।