नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। आजाद वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से दो दिवसीय नाट्य समारोह के आखिरी दिन पॉकेटमार रंगमण्डल नाटक का मंचन किया गया। बाल्मीकि रंगशाला में असगर वजाहत के लिखे नाटक का निर्देशन मो. फुजैल ने किया। मंचन के माध्यम से दिखाया गया कि कि कलाकार का जीवन कभी आसान नहीं होता । यह तब और भी मुश्किल हो जाता है जब समाज उस वर्ग से संबंधित हो जिसे कुछ लोगों द्वारा अस्वीकार माना जाता है।
0 टिप्पणियाँ