नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा बुधवार को शहर के मेहमान बने। लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव की शाम को अपने लोकप्रिय गीतों से सजा। तुम तो ठहरे परदेसी, आवारा हवा का झोंका हूं, जा बेवफा जा जैसे सुपरहिट गीतों के साथ ही अन्य गानों से समां बांध दिया। शाम को जैसे ही अल्ताफ राजा महोत्सव के मंच पर आए पंडाल में उनके चाहने वालों की भीड़ लग गयी।
अल्ताफ राजा ने कहा कि लखनऊ से उनका बहुत पुराना रिश्ता है और यहां की तहजीब और लजीज खाने की खुशबू उन्हें दीवाना बना देती है। जैसे ही अल्ताफ राजा ने माइक हाथ में लेकर तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे गाया तो पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा। फिर अल्ताफ पूरे सुरूर में आ गए और यारों मैंने पंगा ले लिया जैसे सुपरहिट गाने गाकर यादें ताजा कर दीं।
इसके साथ ही उभरते हुए गायक आयुष त्रिपाठी ने मां ओ मेरी मां, दिल ने ये कहा दिल से गीत को गाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। नीशू वेलफेयर फाउंडेशन व मां गायत्री जन सेवा संस्थान की ओर से 50 से ज्यादा महिलाओं को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ