नया सवेरा नेटवर्क
जम्मू। जम्मू के नरवाल यार्ड ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। फ़िलहाल इस घटना में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
तीन मंजिल इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मिल रही प्राथमिक जानकारी के अनुसार इमारत में ज्यादातर सामान रखे गए थे। इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी। फिलहाल इमारत कैसे गिरी मामला की भी जांच चल रही है। रेस्क्यू जारी है।
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ