नया सवेरा नेटवर्क
नागपुर। शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब मतगणना आज 2 फरवरी को हो रही है। अजनी स्थित समुदाय भवन में सुबह मतों के गणना की शुरुआत सुबह ८ बजे से हुई है। सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कुल 22 उम्मीदवार मैदान में है।
इस बार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए सभी दलों ने जोर लगाया गया है। भाजपा समर्थित नाणो गाणार के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी जुटे हुए थे। वहीं महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार अडबाले और शिक्षक भारती के राजेंद्र झाडे ने चुनाव से वर्षभर पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। अडबाले के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक अभिजीत वंजारी, बबनराव तायवाडे ने भी जमकर प्रचार किया। वहीं झाड़े के लिए विधायक कपिल पाटिल ने भी वोट मांगे। मतों की गणना के लिए केंद्र में कुल २८ टेबल लगाए गये है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ