आरे जंगल में रहने वाले रहीवासियों की दूर होगी पानी की किल्लत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- 41 हजार लीटर की बिठाई जाएगी टांकी
- 8500 परिवार को मिलेगा लाभ
मुंबई। आरे में रहने वाले राहिवासियो की प्यास बुझाने की सालो से लटकी समस्या का अब समाधान होने जा रहा है। विधायक रविंद्र वायकर मनपा में स्थाई समिति अध्यक्ष रहते पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किया था जो अब सफल हुआ है ।
पानी की समस्या को दूर करने के लिए 41 हजार लीटर की पानी की टंकी बिठाने का काम सोमवार को किया गया। टंकी बन जाने से अब इस इलाके में पानी की समस्या दूर होगी। टंकी लगाने का काम अगले 12 महीने में पूरा हो जाने की जानकारी दी गई
बता दे कि आरे यूनिट क्रमांक 30 में लगभग 33 750 लीटर की पानी टंकी पहले से लगी हुई थी। पिछले कुछ सालो में इस इलाके में बढ़ी जनसंख्या के कारण पानी की बड़ी विकट समस्या पैदा हो गई थी। मनपा के पी दक्षिण वार्ड कार्यालय और मनपा के जल विभाग के साथ पानी की समस्या दूर करने के लिए संयुक्त बैठक विधायक रविंद्र वायकर ने रखी थी। मनपा प्रशासन ने पिछले साल मई महीने में ही निर्णय लिया था कि सभी को जल। मनपा के इस निर्णय से आरे कॉलोनी में लोगो की पानी समस्या दूर होगी।मनपा ने इस इलाके में 41 हजार लीटर की टंकी बिठाने का निर्णय लिया है जिससे अब कुल 73 हजार 750 लीटर पानी की सप्लाई हो सकेगी। पानी की टांकी से लोगों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए 150 मिमी व्यास की पाइप लाईन 260 मीटर तक और 250 मिमी व्यास को पाइप लाईन 350 मीटर तक डालकर घर तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा। पानी लाइन डालने पर कुल 55 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। पानी की टंकी लगने और पाइप लाइन बिछ जाने के बाद 8500 लोगो की सालो साल से चली आ रही पानी की समस्या दूर होगी।