प्रयागराज: नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नगर निगम की टीम लॉययन वेस्ट मैनेजमेंट की ओर से गंगा गुरुकुलम फाफामऊ में बुधवार को स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक में राहुल चावला, रोहित, सुनीता, ऋशु, प्रत्युश, वृजेन्द्र कुमार, पायल ने छात्रों को कूड़ा प्रबंधन के फायदे बताए। गीले एवं सूखे कचड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करने की विधि भी दिखाई। प्लास्टिक के थैले का उपयागे पूरी तरह बंद कर कपड़े के थैले के उपयोग पर बल दिया। अंत में प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्रों व शिक्षकों स्वच्छता की शपथ ली।