जौनपुर: जेसीआई चेतना द्वारा मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम संपंन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: जेसीआई चेतना द्वारा मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम संपंन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जेसीआई चेतना द्वारा माता पिता पूजन कार्यक्रम पूर्व संध्या पर संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल के नेतृत्व में शहर के एक प्रतिष्ठित स्थान पर आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि माता पिता का स्थान भगवान के बाद आता है इसलिए सभी को अपने माता-पिता का पूरा ध्यान रखते हुए उनकी सेवा करनी चाहिए। समाज भी इस कार्य को देखकर उसका अनुकरण करता है जिससे समाज में संस्कार की बढ़ोतरी होती है संस्था के सदस्यों के बच्चों ने अपने माता-पिता का टीका लगाकर आरती उतारते हुए माल्यार्पण कर पैर छूते हुए प्रणाम किया, निवर्तमान अध्यक्ष/जोन  कोऑर्डिनेटर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम करके जेसीआई चेतना संस्था समाज में  एक संदेश देने का कार्य कर रही है संस्था के पदाधिकारी और अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सरला माहेश्वरी, सचिव मीरा अग्रहरि राकेश जायसवाल, डॉ प्रशांत त्रिवेदी, रंजीत सिंह, मंजू जायसवाल, सुधा बैंकर, डॉ आकांक्षा द्विवेदी, रिंकी जायसवाल, प्रतिमा गुप्ता, अनीता गुप्ता,ममता केसरवानी, संचिता बैंकर,अंजू जायसवाल,वंशिका सिंह, रविंदर कौर, ज्ञाने·ारी गुप्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सचिव मीरा अग्रहरी ने किया तथा आए हुए सभी पदाधिकारी और सदस्यों का आभार कार्यक्रम संयोजक रिंकी जायसवाल ने व्यक्त किया।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ