नया सवेरा नेटवर्क
मेधावी बच्चों को किया गया पुरस्कृत
टिसौरी धाम गणेश पूजा में बही भक्ति की रसधारा
थानागद्दी जौनपुर। केराकत क्षेत्र के टुसौरी गांव स्थित गणेश मंदिर परिसर में रविवार को 23 वां दो दिवसीय वार्षिक विशिष्ट पूजन समारोह विधि विधान पूर्वक सम्पन्न हुआ। साथ ही मेधावी छात्रों को नगदी सहित पुरस्कृत किया गया। अवकाश प्राप्त डीआईजी कृपाशंकर सिंह के पैतृक आवास पर काशी से आये पंडित संतोष दुबे के नेतृत्व में आचार्यो ने देवाधिदेव गणपति देव का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन और अथर्वशीर्ष वेद का पाठ किया। कार्यक्रम में गांव की हाईस्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले तीन बच्चें सेजल गुप्ता को गोल्डमेडल,खुशहाली वि·ाकर्मा को रजत और रिमझिम सिंह कांस्य पदक दिया गया। इंटरमीडिएट के प्रिंस पाल को गोल्डमेडल,अमित जैसवार को रजत व आजाद खैरवार को कांस्य पदक के साथ साथ सभी को लिफाफे में ढाई हजार नगद वितरित किया गया। गुरु जन के सम्मान की श्रेणी में कुटीर इंटर कालेज चक्के के पूर्व प्रधानाचार्य हरीश प्रसाद शुक्ला को स्मृति चिन्ह देकर संम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित भंडारे में सैकड़ों भक्तजनो में प्रसाद ग्रहण किया। प्रथम दिन वाराणसी से पधारी मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी ने कैकेयी को राजा दशरथ द्वारा दिये गए बचनों का प्रसंग सुनाकर दशर््ाको को विह्वल कर दिया। कहा कि कैकेयी ने जब भरत को राजगद्दी और राम को चौदह वर्ष के बनबास का बचन पूरा करने की बात कही तो उस समय चक्रवर्ती सम्राट दशरथ की मनोदशा बिगड़ चुकी थी। दशरथ के इस मनोदशा का वर्णन गीत व संगीत और मानस के माध्यम से सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कलिकाल में राम जैसा पुत्र, कौशिल्या जैसी माता, दशरथ जैसा पिता होने के लिए त्याग और समर्पण जीवन में उतारना होगा।कौशिल्या जैसी माता होने पर ही सीता जैसी बहू मिलने की संभावना बनेगी। सायंकाल में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के कलाकरों ने भक्ति गीतों से समा बांधा। सम्पूर्ण पांडाल गणेश के जयकारे से गूंजता रहा। देर रात्रि तक भजन और मधुर संगीत सुनाकर श्रोताओं को भक्ति विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन डेढ़ सौ गरीब लोगों में कम्बल वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्यरूप से पूर्व आईजी बद्री प्रसाद सिंह, मुफ्तीगंज पूर्व प्रमुख विनय सिंह, महराजगंज प्रमुख विनय सिंह, संजय सिंह, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष बृजेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह आदि ने गणेश दरबार में हाजिरी लगाई। आईएएस अभिषेक सिंह, आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल, इंस्पेक्टर ओपी सिंह, वीरेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह राम आसरे वि·ाकर्मा ने अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत किया। आयोजक आईपीएस कृपाशंकर सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र सिंह ने किया।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ