नया सवेरा नेटवर्क
योजनाओं के क्रियांवयन के बारे में दी गई जानकारी
सरायख्वाजा जौनपुर। विकास खंड करंजाकला ब्लॉक के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योजनाओ के क्रियान्वयन व विकास कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। क्रियान्वयन के लिए 6 समितियों के भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर का उद्घघाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता सुनील कुमार यादव मम्मन ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस मौके पर दो दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जानकारियां रहेंगे तभी सब अपनी भूमिका समझ पाएंगे और विकास को गति मिलेगी और विकास की गुणवत्ता बढ़ेगी। खंड विकास अधिकारी आरडी यादव ने कहा कि आमजन के विकास में क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत दोनों की अहम भूमिका होती है और प्रशिक्षण में क्षेत्र पंचायत की समितियां कि अपनी जिम्मेदारियां होती हैं। इसके अलावा केंद्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत कल्याण कोष, योजना मातृभूमि योजना, पंचायत क्षेत्र विकास योजना, विकास लक्ष्य , गवर्नमेंट की स्थापना ,पंचायत पुरस्कार, अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई , समितियों के गठन पर भी जानकारी दी गई। किस तरह से क्रियान्वयन करना है और समितियों में क्षेत्र पंचायत सदस्य की भूमिका के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण ट्रेनर कन्हैया राम , राधेश्याम द्वारा दिया गया। मंडलीय निदेशक पंचायत सुनील सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत नागेंद्र यादव, मुकेश कुमार, उत्तम कुमार, रमेश यादव, शरद सिंह मौजूद रहे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ