जौनपुर: तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के आजमगढ़ रोड स्थित सुदामा बैंकेट हाल में तीन दिन पूर्व आई बारात में दूल्हे के पिता को बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने असलहा से आतंकित करते हुए नकदी व चेक से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। दूल्हे के चाचा की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव निवासी ललित मिश्रा के पुत्र नवनीत मिश्रा का विवाह बीते बुधवार को नगर के आजमगढ़ रोड स्थित सुदामा बैंकेट मैरेज लान से होना था। रात में बरातियों की विदाई के लिए दूल्हे के पिता गेट पर बैग लेकर खडे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उन्हें असलहा से आतंकित करते हुए रु पए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। दूल्हे के चाचा राजेश मिश्रा ने एडवोकेट ने पुलिस को तहरीर देकर बैग में रखा बैंक चेक व एक लाख बीस हजार नकदी लूट का आरोप लगाया। कोतवाली पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर तीन अज्ञात के विरु द्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की आजमगढ़ जनपद निवासी राजेश मिश्रा की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।