जौनपुर: सांसद ने प्रमुख ट्रेनों का ठहराव कराने का दिया आश्वासन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जूस पिलाकर अनशन कराया समाप्त
केराकत जौनपुर। सांसद वीपी सरोज ने औड़िहार-जौनपुर रेल प्रखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव कराने का आश्वासन देकर अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करा दिया।
उल्लेखनीय है कि इस रेल प्रखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेलवे संघर्ष समिति केराकत पिछले पांच दिनों से स्टेशन के बाहर क्रमिक अनशन कर रहे थे। सांसद बी पी सरोज शनिवार को सायंकाल तीन बजे अनशन स्थल पर पहुंच गए। सांसद ने अनशन कारियों से ज्ञापन लिया । उसके बाद उन्होंने उपस्थित भारी जनसमूह के बीच दो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने का आ·ाासन दिया। तत्पश्चात अनशन कारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। अनशन करने वालों में मनोज कमलापुरी, अनिल सोनकर गांगुली, सुबाष यादव फौजी, विनोद कुमार कन्नौजिया,हंस कुमार सोनकर, आजाद कुरैशी, खुशर््ाीद,सूरज सिंह,सर्वेश दीक्षित, के के यादव, वकील अंसारी, मनीष गिरि,विजय बहादुर यादव, वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय, शाहिद खान, अशफाक खान, नम: नाथ शर्मा एडवोकेट,अर्जुन चौबे,जीतेन्द्रयादव एडवोकेट,राजनारायन एडवोकेट वह मनोज मिश्र एडवोकेट आदि शामिल रहे।