नया सवेरा नेटवर्क
मुफ़्तीगंज जौनपुर। लाल बत्ती और एसडीएम के नाम की प्लेट लगी एक कार पिछले कई दिनों से केराकत तहसील में चर्चा का विषय बनी है। कार का वीडियो और फोटो भी वायरल है। हलांकि वायरल वीडियो और फोटो की पुष्टि हम नहीं करते।
जानकारी के अनुसार उक्त कार पूर्व एसडीएम के समय से ही सक्रिय है। कार अक्सर एसडीएम कार्यालय, आवास और कोतवाली थाना परिसर के इर्द गिर्द खड़ी हो जाती है और कार में बैठे लोग एसडीएम के पास फरियाद लेकर आने वालों से काम कराने की गारंटी देकर धन उगाही करते है। ऐसे ही पिछले दिनों कार एसडीएम आवास के पास खड़ी हुई तो किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो फोटो के बारे में पूछे जाने पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने अनिभज्ञता जताई। कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ