वाराणसी: सोने से मढ़ा गया श्याम मंदिर का गर्भगृह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी में देश का दूसरा स्वर्णजड़ित श्याम मंदिर माघी पूर्णिमा पर भक्तों के लिए खुला। खाटू श्याम के दरबार के बाद काशी में श्याम का 29 साल पुराने इस मंदिर का गर्भगृह सोने से मंडित किया गया है। स्वर्णमंडित गर्भगृह के दर्शन के लिए रविवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी।
स्थापना दिवस पर श्रीश्याम मंडल ट्रस्ट और श्रीश्याम मंडल के संयुक्त तत्वावधान में लक्सा स्थित मंदिर में उत्सव हुआ। खाटू श्याम की सुगंधित फूल मालाओं से अलौकिक झांकी सजी। सायंकाल दिल्ली की रितु पांचाल, राजेश तुलस्यान, मदनमोहन पोद्दार, संदीप चांडक, संदीप शर्मा कानू, बैजनाथ भालोटिया, विजय अग्रवाल, सुरेश तुलस्यान, श्यामसुंदर गाडोदिया, चंदन तोदी, अजय खेमका, पंकज तोदी, अशोक कानोड़िया, राकेश अग्रवाल ने भजन प्रस्तुत किए। पुजारी संजय महाराज ने आरती उतारी। भक्तों के बीच प्रसाद वितरित हुआ।