लखनऊ: संत रविदास जयंती पर शोभा यात्रा निकली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
काकोरी। काकोरी में सन्त शिरोमणि रविदास शैक्षिक एवम जन कल्याण समिति द्वारा विशाल जुलुस व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जुलुस में झांकिया, बैंड बाजा व जय भीम के नारे गूंजे। यह जुलूस नगर पंचायत काकोरी के विभिन्न वार्डों से होते हुए शहतूत तला स्थित रविदास मंदिर में जाकर समाप्त हुआ। इस मौके रविदास मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भण्डारे का भी आयोजन किया गया।