वाराणसी: सुचारु यातायात के लिए 36 बैरियर चिह्नित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। जी-20 सम्मेलन के चिह्नित स्थलों के रूटों पर 36 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां जाम की समस्या रहती है। मुख्य मार्गों पर बाधा के तौर पर ऐसे प्वाइंट चिह्नित किये गये हैं। जाम लगने की वजहों को समाप्त किया जाएगा। सीपी मुथा अशोक जैन ने कैंप कार्यालय पर रविवार रात बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में डीएम एस. राजलिंगम भी मौजूद थे।

यातायात विभाग की ओर से कराए गए सर्वे में पहले चरण में ऐसे प्वाइंट चिह्नित किये गये हैं, जो जी-20 के सम्मेलन के लिए चिह्नित स्थल वाले रूटों पर हैं। पुलिस आयुक्त और डीएम ने संबंधित विभागों को इसे वरीयता के आधार पर सुधारने को कहा। इसमें पटरियों पर अतिक्रमण, बीच रास्ते में आ रहे बिजली, दूरसंचार के पोल, ट्रांसफार्मर, अवैध निर्माण आदि हैं। इसके अलावा वीवीआईपी दौरे के समय यातायात प्रबंधन को लेकर निर्देशित किया गया। ताकि दौरे के बीच आम आदमी को भी परेशानी न हो। बैठक में एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह, डीसीपी मुख्यालय अमित कुमार तीनों जोन के डीसीपी आरएस गौतम, विक्रांत वीर, आरती सिंह, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वीडीए अभिषेक गोयल, वीडीए सचिव सुनील वर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अनूप सक्सेना, बीएसएनएल के महाप्रबन्धक आरके सोनकर समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

  • राष्ट्रपति के दौरे के समय न हो चूक

अफसरों ने कहा कि 13 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का वाराणसी दौरा है। एक दिवसीय दौरे के दौरान आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने को कहा। सुरक्षा के संबंध में पुलिस आयुक्त ने अलग से बैठक की। दौरे के समय एयरपोर्ट से लेकर बाबा धाम में दर्शन-पूजन व अन्य कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का खाका तैयार करने को कहा। इसमें जोन और सेक्टर वार ड्यूटियां बांटने को कहा।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ