वाराणसी: कुशीनगर से जीता गाजीपुर, बिलासपुर से करमपुर ढेर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी/गाजीपुर, हिटी। गाजीपुर के मेघबरन स्टेडियम करमपुर में रविवार को 26वीं अखिल भारतीय मेघबरन सिंह ठाकुर तेजबहादुर सिंह स्मृति हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई टीमें भिड़ी। ओलिंपियन ललित उपाध्याय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडी राजकुमार पाल ने मैच का शुभारंभ किया। पहले मैच में करमपुर को बिलासपुर ने करारी शिकस्त दी। वहीं अंबाला ने एकतरफा मैच में बलिया को हरा दिया।
रविवार को पहले मैच में अंबाला ने डीएचए बलिया को 8-1 के बड़े अंतर से हराया, जिसमें लक्ष्य ने सबसे ज्यादा 3 गोल मारे। डीएचए बलिया का इकलौता गोल संजीत की स्टिक से निकला। दूसरा मैच एसईसी रेलवे बिलासपुर और लालमुनि सिंह इंटर कॉलेज करमपुर के बीच हुआ। रेलवे ने करमपुर को 4-2 से मात दी। दीपक ने बिलासपुर की तरफ से 3 गोल मारे। वहीं करमपुर की तरफ से शुभम राजभर व प्रह्लाद राजभर ने गोल मारा I
तीसरे मैच में अम्बुज हॉकी एकेडमी गाजीपुर ने शिव शंकर मिश्रा हॉकी एकेडमी बहराइच को 2-0 से विजयी हराया। चौथा मैच मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्ट कालेज सैफई और रॉयल हॉकी एकेडमी मौधा के बीच हुआ। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने 6-0 के अंतर से मौधा को मात दी I पांचवें मैच में डीएचए गाज़ीपुर ने कुशीनगर को 6-2 से पराजित किया, जिसमें चंदमोहन ने सबसे ज्यादा गोल मारे। अंपायर की भूमिका में योगेश सिंह, बृजेश कुशवाहा, कमल खान, महेंद्र कोरिया, रवि जायसवाल, मो. जावेद, सुनील गुप्ता, सुनील सिंह के साथ प्रेमशंकर सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, घनश्याम पांडेय, बच्चेलाल राजभर, पंकज सिंह, प्रिंस सिंह, रामजी विश्वकर्मा व प्रदीप रहे।