प्रयागराज: इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में अजय-मनोज का नाम दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय दृश्यकला विभाग के कलाकार संगम सैंड आर्ट ग्रुप के सैंड कलाकर अजय और मनोज का नाम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। अजय और मनोज ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड एक ही स्थान पर 200 सैंड आर्ट करके बनाया है।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कलाकारों की टीम दृश्य कला विभाग पहुंची और विभागाध्यक्ष प्रो. एके जेटली से मुलाकात की। प्रो. एके जेटली ने कहा कि इनकलाकरों ने अपनी प्रतिभा से विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस दौरान डा. संदीप मेघवाल, डा. सचिन सैनी, सौमिक नंदी, अंकित यादव, सृष्टि सिंह, बादल, खुशी, जयकिशन, अंजलि और मन्नू सहित कई लोग उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |