प्रयागराज: महाकुम्भ के लिए अप्रैल से सजने लगेगा शहर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। कुम्भ मेला 2025 के लिए जिले में निर्माण के कार्य 15 मार्च के बाद शुरू होंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सोमवार को सर्किट हाउस में एपेक्स कमेटी की बैठक में 50 में से 38 परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी। इन 38 परियोजनाओं पर 896 करोड़ रुपये व्यय होंगे। मुख्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज की 12 परियोजनाओं को पुन: परीक्षण के लिए रोक दिया। इन परियोजनाओं पर 51.5 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव था।
इन कार्यों का मेडिकल कॉलेज के अफसर औचित्य नहीं बता सके। ऐसे में मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि एक हफ्ते में इसे ठीक से देखकर बताएं कि इन कार्यों का औचित्य क्या है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से पूछा कि किचन बना रहे हैं तो इसका औचित्य बताएं। केवल भवन बनाने से काम नहीं चलेगा। निर्देश दिया है कि सभी विभागों से प्रस्ताव मिलने के बाद 15 मार्च तक शासनादेश जारी किया जाएगा। जिससे काम तत्काल शुरू कराया जा सके। दो साल के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट भी गठित होगी। जिससे संसाधनों की कमी न हो।