प्रयागराज: पीपीपी मॉडल से विकसित होगा त्रिवेणी पुष्प | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अरैल में त्रिवेणी पुष्प का सौंदर्यीकरण भी महाकुम्भ के पहले होगा। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इसका निरीक्षण किया। सोमवार को प्रयागराज आए मुख्य सचिव बैठक से पहले बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट दर्शन के लिए गए। इस दौरान उन्होंने कुम्भ मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। अक्षयवट के प्रस्तावित काम के बारे में भी अधिकारियों से पूछा। अफसरों ने बताया कि पाताल पुरी के काम के लिए तैयारी शुरू हो गई है। वहीं अक्षयवट मार्ग के मरम्मतीकरण और अक्षयवट के घेरे को छोटा करने का काम भी प्रस्तावित है।
इसके बाद मुख्य सचिव नैनी में त्रिवेणी पुष्प देखने पहुंचे। यहां की स्थिति को देखकर उन्होंने मरम्मत के लिए कहा। पीडीए वीसी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि महाकुम्भ के लिए इस प्रोजेक्ट को भी लिया है। अफसरों ने बताया कि इस काम को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप) पर देने की तैयारी है। लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से यहां दो हॉल, त्रिवेणी पुष्प का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है। पांच मार्च को पीडीए ने एजेंसियों को प्रजेंटेशन देने के लिए बुलाया है।