मुंबई के इन इलाकों में दो दिन बंद रहेगी पानी आपूर्ति, यहां पढ़ें पूरी जानकारी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महानगरपालिका 2 मार्च को क्वारी रोड पर 1,200 मिमी और 900 मिमी पाइपलाइन जोड़ने जा रहा है। इस कारण भांडूप और घाटकोपर इलाके में दो दिन पानी आपूर्ति बंद रहेगी। बीएमसी जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण गुरुवार 2 मार्च की मध्यरात्रि से शुक्रवार मध्यरात्रि तक एस विभाग और एन विभाग में पानी आपूर्ति बंद रहेगी।

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

एस विभाग के प्रताप नगर रोड, कांबले कंपाउंड, जमील नगर, कोकण नगर, समर्थ नगर, मुथु कंपाउंड, संत रोहिदास नगर, राजा कॉलोनी, शिंदे मैदान, सोनापुर, शास्त्री नगर, झील मार्ग, सीईटी टायर मार्ग, सुभाष से सटे क्षेत्र नगर, अंबेवाड़ी, गांवदेवी मार्ग, सर्वोदय नगर, भट्टीपाड़ा, जंगल मंगल मार्ग, भांडुप (पश्चिम), जनता बाजार ईश्वर नगर, टैंक मार्ग, राजदीप नगर, उषा नगर, ग्राम मार्ग, नरदास नगर, शिवाजी नगर, टेंभीपाड़ा, कौरी मार्ग आस-पास के क्षेत्र, कोम्बाडी गली, फरीद नगर, महाराष्ट्र नगर, अमर कौर विद्यालय परिसर, काजू हिल, जैन मंदिर गली, बुद्ध नगर, एकता पुलिस चौकी निकटवर्ती क्षेत्र, उत्कर्ष नगर, फुगेवाला कंपाउंड, कसार कंपाउंड, लाल बहादुर शास्त्री रोड,ओल्ड हनुमान नगर, न्यू हनुमान नगर, हनुमान हिल, अशोक हिल,फुले नगर एवं अन्य इलाकों में आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी।

इन इलाकों में भी नहीं होगी वॉटर सप्लाई

इसी तरह एन विभाग में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग विक्रोली (पश्चिम), विक्रोली स्टेशन मार्ग, विक्रोली पार्क साइट और लोअर डिपो, पाड़ा पम्पिंग स्टेशन अन्य सेक्शन-लोअर डिपो पाड़ा, अपर डिपो पाड़ा, सागर नगर, म्यूनिसिपल बिल्डिंग जोन, वीर सावरकर मार्ग, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, घाटकोपर (पश्चिम), वाधवा, कल्पतरु, दामोदर पार्क, साईनाथ नगर मार्ग, उद्यान गली, संघानी एस्टेट में भी जलापूर्ति बंद रहेगी। बीएमसी ने संबंधित क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि जलापूर्ति बंद रखे जाने की अवधि के दौरान पानी संचित कर लें और पानी का संभालकर उपयोग करें।


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें