मुंबई: सांताक्रूज में सम्पन्न हुआ मेगा हेल्थ कार्ड कैंप | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। भाजपा मुंबई के सचिव और पूर्व नगरसेवक महेश पारकर और अश्विन मलिक मेश्राम फाउंडेशनके सहयोग से गोळीबार रोड, सांताक्रुज ईस्ट में आयुष्मान हेल्थ कार्ड मेगा कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन स्थानीय निवासियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया के साथ किया गया था। इस शिविर का 550 से अधिक नागरिकों ने लाभ उठाया।

इस शिविर के माध्यम से गरीब लोगों को आभा कार्ड की नि:शुल्क सेवा प्रदान की गई। केंद्र सरकार का आभा कार्ड लाभार्थियों की संपूर्ण चिकित्सा जानकारी को डिजिटल रूप में संग्रहीत करता है और क्यूआर कोड को स्कैन करके प्राप्त किया जा सकता है। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अश्विन मलिक मेश्राम के अनुसार, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आभा कार्ड परियोजना बहुत उपयोगी है और सभी को इसका और केंद्र सरकार की कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए"।

विजय डोईफोडे-जनसंपर्क अधिकारी, अश्विन मलिक मेश्राम फाउंडेशन के मार्गदर्शन में शिविर का सफल आयोजन किया गया। श्रीमती राखी पारकर के साथ महेश पारकर और बड़ी संख्या में बांद्रा पूर्व और सांताक्रूज क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों ने इस शिविर में भाग लिया।



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ