जौनपुर: पूरे एक महीने तक चले करियाँव प्रीमियर लीग का समापन| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- हरियाणा को हरा मोढ़ भदोही ने केपीएल ट्रॉफी पर किया क़ब्ज़ा
मीरगंज, जौनपुर। करियाँव प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल ट्राफी के लिए भदोही जिले की मोढ़ टीम का शानदार मुक़ाबला हरियाणा की टीम से हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व निदेशक गिरजा शंकर तिवारी ने फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए दोनो टीम के बीच टॉस कराया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए मूँगराबादशाहपुर के सदर तस्मूल हक़ बन्ने भाई ने अपने ज़ोरदार सम्बोधन में केपीएल के अध्यक्ष और जनपद के लोकप्रिय युवा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तारीफ़ करते हुए बोले कि केपीएल ट्राफी जनपद जौनपुर का शानदार ब्राण्ड बन चुका है तभी तो चंडीगढ़, नॉएडा, बक्सर-बिहार और हरियाणा प्रदेश से आई क्रिकेट टीम करियाँव प्रीमियर लीग में गर्व से शामिल हो रही हैं।
गौरतलब है कि इस नाकआऊट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ देश के यंगेस्ट वीसी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह, कुलपति नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी से कराकर शिक्षा और खेल के बीच बेहतर समन्वय से युवाओं को अच्छा संदेश देने की बेहतर कोशिश की हर किसी ने मंच सराहना की।
कार्यक्रम डॉक्टर संतोष सिंह,मण्डल अध्यक्ष नारायण सेठ,अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह,आशा प्रधान एवं पूर्व विधायक राजपती,व्यापारी नेता अखिलेश सिंह,सुरेश पाण्डेय एवं प्रवक्ता लालसाहब सिंह वग़ैरह मौजूद रहे। मोढ़-भदोही की टीम ने इस शानदार मुक़ाबले को जीत कर केपीएल ट्राफी को हरियाणा जाने से रोक लिया। जनपद के लोकप्रिय भाजपा नेता एवं केपीएल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह विजेता टीम को 71000 हज़ार और उपविजेता टीम को 41000 रुपए से पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया। केपीएल सचिव अवनीश सिंह कुंदन ने आज के फ़ाइनल महामुक़ाबले को सफल बनाने में आए सभी क्रिकेट-प्रेमियों, स्थानीय दर्शकों, जनप्रतिनिधियों और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।