नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के गौरीशंकर धाम के बगल आनंद गुप्ता के मकान के पास सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद ग्रामसभा निवासी रसीद पुत्र अरशद सात वर्ष संस्कृत पाठशाला से संबंधित प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे बच्चे को मछली शहर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक ने बच्चे को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ने की भरपूर कोशिश किया लेकिन वह मैजिक लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों की ही मदद से घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा बच्चे को मृत घोषित किया। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी जा चुकी है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
|
Ad |
|
AD |
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ