जौनपुर: सिटी मजिस्ट्रेट व ईओ ने निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कचगांव में नगर सृजन योजना के तहत चल रहा है कार्य
जफराबाद जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव के सीमांतर्गत मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनातर्गत में चल रहे निर्माण कार्यों का नगर पंचायत के प्रशासक व सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कचगांव अनिल कुमार सिंह के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट व ईओ ने कार्य करवाने वाले ठेकेदार को निर्देश दिया कि कार्य मानक के अनुसार उचित गुणवत्ता पूर्ण ही होना चाहिए। किसी भी प्रकार की नगर के लोगो द्वारा शिकायत नही आनी चाहिए। ईओ अनिल कुमार सिंह ने सफाई कर्मियों को वार्डो में नियमित रूप से साफ- सफाई व कूड़ा निस्तारण के लिए निर्देश दिया। इस दौरान लिपिक आसिफ खान, दिवाकर उपाध्याय, नितेश सिंह, कामे·ार सिंह, उपेंद्र, आनंद, कृष्ण कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।