मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते एसडीएम व सीओ। |
नया सवेरा नेटवर्क
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, होगा बीडीसी का निष्पक्ष चुनाव
केराकत जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के उदयचंदपुर में गुरु वार को होने वाले बीडीसी सदस्य के उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लिया है। उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी सहित अन्य सरकारी अमले के साथ मंगलवार को मतदान केंद्र उदयचंदपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्र पंचायत केराकत कार्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सभी मातहतों को सख्त लहजे में हिदायत दिया कि चुनाव निष्पक्ष व निर्विघ्न रूप से सकुशल संपन्न कराने में कोई कोर कसर बाकी न होने पाए। तथा क्षेत्र के असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस द्वारा पैनी रखी जा रही। पूछने पर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने कहा कि उदयचंदपुर में वार्ड संख्या 11 से वार्ड संख्या 15 तक के कुल 1729 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगें। इस होने वाले उपचुनाव में राहुल दूबे व शैलेश कुमार दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि इस उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु एक दर्जन सब इन्स्पेक्टर वह तीस से पैंतीस महिला कान्स्टेबल सहित पुलिस कर्मी तथा एक प्लाटून पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है, तथा केराकत कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक वह अन्य थाना प्रभारी भी लगाये गये हैं। संबंधित सभी मतदाताओं से अपील है किया गया है कि वे निडर होकर शान्ति पूर्ण ढंग से मतदान में भाग लें। किसी को कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी । कानून को हाथ में लेने का किसी ने अगर दुस्साहस किया तो प्रशासन उसके साथ कठोरता से कार्रवाई करेगा।
0 टिप्पणियाँ