जौनपुर: दवा व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी बग्गा नोएडा में गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
2014 से 50 हजार के ईनामी बदमाश की थी तलाश
कच्छा बनियान गैंग का सदस्य लूट ले गया था जेवर व नगदी
दो लोगों की हुई थी हत्या,परिवार को जगी न्याय की आस
शाहगंज जौनपुर। बावरिया गैंग के दो अपराधियों की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी के चलते नगर में हुये वर्षों पूर्व बेहद दर्दनाक हादसे की याद ताजा कर दिया। नगर के बहुचर्चित कच्छा बनियान गिरोह ने लूट के बाद दो दो हत्याओं को अंजाम दिया था। घटना में संलिप्त बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना को मथुरा जनपद के सुरीर थाना क्षेत्र में एसटीएफ नोएडा ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इससे पूर्व यह लखनऊ के मडि़यंाव थाना क्षेत्र में लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। लेकिन फर्जी जमानतदार खड़ा कर लखनऊ जेल से रिहा हो फरार हो गया। तब से एसटीएफ तलाश कर रही थी। पचास हज़ार रु पये का इनामी बदमाश पुन: नोएडा पुलिस के चंगुल में फंसा गया है। वर्ष 2014 को 23 - 24 अप्रैल की रात दवा व्यवसायी के घर आफत बन टूटा। कच्छा बनियान गिरोह द्वारा घर में घूस सो रहे पूरे परिवार को मरणासन्न कर लूट पाट किया। घटना में व्यवसायी की पत्नी व पुत्री को जान गंवानी पड़ी। मालूम रहें खुटहन रोड़ निवासी दवा व्यवसायी धीरज सिंह के परिवार को गिरोह ने निशाना बनाया। गिरोह के सदस्यों ने आधी रात को सोने के दौरान परिवार पर लाठी डंडे व लोहे की राड से प्रहार कर मरणासन्न कर लूटपाट किया। उस दौरान धीरज सिंह, पत्नी सुमन सिंह, पुत्री स्वाति सिंह, भाई विवेक सिंह, भयोहू रेनू सिंह, भतिजा अंकित सिंह घर पर थे। लूटेरो द्वारा किये गये कांड से पूरा परिवार हास्पिटल पहुंच गया। उधर आरोपित किसी तरह पकड़ में आते हैं तो फर्जी जमानत दार खड़ा कर जेल से बाहर आ फरार हो जाते हैं। पीडि़त रेनू सिंह ने नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा से मांग की है कि इस बार ऐसा न हो पाये और बचे आरोपित भी जेल जाये। तभी परिवार को आठ साल बाद न्याय मिल पायेगा। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया कि बग्गा नाम का आरोपी नगर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी के हत्या मे शामिल था। मथुरा जेल में बंद होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर जौनपुर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।