जौनपुर: अनुरक्षण कार्य को लेकर बाधित रहेगी विद्युति आपूर्ति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। क्षेत्र के उकनी स्थित 132 केवीए सब स्टेशन पर लाइन शिफ्टिंग एवं अनुरक्षण कार्यों के चलते बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। उक्त जानकारी 132 केवीए सबस्टेशन उकनी के अवर अभियन्ता ( ट्रांसमिशन) मनोहर ने दी है। उन्होंने बताया कि आज 132 केवीए सब स्टेशन मुंगराबादशाहपुर पर 132 केवीए लाइन मुंगराबादशाहपुर -फूलपुर की ' बे ' शिफ्टिंग एवं अनुरक्षण कार्यों के चलते फूलपुर 220/132 केवीए सबस्टेशन से 132 केवीए ट्रांसमिशन लाइन मुंगरा (मेन) बुधवार को सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक शटडाउन होने से मुंगराबादशाहपुर 132/33 केवीए सबस्टेशन (उकनी) से जुड़े डिस्ट्रिब्यूशन लाइन मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, तरहठी, करटोरा 33/11विद्युत उपकेन्द्र की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी है जिसके कारण उक्त उपकेन्द्र से जुड़े सभी फीडरो की सप्लाई बन्द रहेगी। इस दौरान सम्बन्धित फीडरो से जुड़े उपभोक्ता भी प्रभावित रहेगें। कार्य अनुसार शटडाउन का समय घटाया या बढ़ाया भी जा सकता हैं।