जौनपुर: सरस्वती पूजन कर किया सभागार का उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। ग्राम विकास इंटर कॉलेज में नव निर्मित सभागार का मंगलवार को विधान परिषद सदस्य लालबिहारी यादव ने सरस्वती पूजन कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों का आपसी विचार, सामंजस्य, शैक्षिक वातावरण और उत्कृष्ठ शिक्षण के लिए सभागार की महती आवश्यकता होती है। जहां शिक्षकों के द्वारा नवाचार के नयी विधाओं पर चर्चा कर उसे अमली जामा पहनाने की पहल की जाती है। श्री यादव ने कहा कि संसार में एक मात्र शिक्षा ही वह विधा है जिसके बल पर दुर्लभ लक्ष्य को भी सुलभ बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ छात्रों में संस्कार भी भरें शिक्षक। संस्कार हीन छात्र जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता। उन्होंने वालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इनसे दो कुल रोशन होते हैं। बतौर अध्यक्ष पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज के परिवेश में कंप्यूटर का ज्ञान और ब्यवसाय आधारित शिक्षा आवश्यक हो गई है। इस मौके पर प्रबंधक डॉक्टर रमेश चंद्र यादव, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, सुनीलकांत तिवारी, ई·ारदेव यादव, राम अकबाल यादव, लालबहादुर,विनय वर्मा, रामकुमार आदि मौजूद रहे। कालेज की छात्रा एकता प्रजापति और सेजल प्रजापति ने सरस्वती वंदना तथा एनसीसी कैडेट की साक्षी यादव और अंजली यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
![]() |
Ad |