नया सवेरा नेटवर्क
अलग-अलग स्थानों पर हुई घटना
जौनपुर। मंगलवार को जिले में ट्रेन की चपेट में आने से जहां दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो वहीं एक युवक को मार्निंग वॉक के दौरान ट्रक ने टक्कर मारकर मौत की आगोश में पहुंचा दिया।
केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसरना मड़ैला के पास मंगलवार की सुबह 6 बजे एक ट्रक ने उस समय कुचल दिया जब युवक मार्निंग वॉक कर रहा था। बताते हैं कि ग्राम नारायनपुर निवासी इशाद अहमद उर्फ झल्लर पुत्र अजीम 22 वर्ष नित्य की भांति मंगलवार को खुज्झी -केराकत मार्ग पर मंगलवार की सुबह मार्निंग वॉक कर रहा था कि उसी समय खुज्जी से केराकत की ओर तीव्र गति से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने उसे कुचलते हुए केराकत की ओर निकल गयी। मालूम हो कि मृतक आईटीआई का छात्र था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-औड़हिार रेलमार्ग पर गोपालपुर रेलवे अंडरपास के पास सोमवार को रात नौ बजे के करीब ट्रेन के धक्के से गोपालपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार 19 वर्ष पुत्र सियाराम मौर्य की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि युवक ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फोन से बात कर रहा था।जौनपुर औड़हिार रेलवे मार्ग पर दोहरीकरण का कार्य किया गया है। अभी जल्द ही दूसरी लाइन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ है। उसी ट्रैक पर युवक बैठ कर मोबाइल से बात कर रहा था कि औडि़हार की तरफ से ट्रेन आ गयी। जिसकी चपेट में वह आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी चोरसंड ले आयी। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सरायख्वाजा संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के महंगावा रेलवे स्टेशन के समीप वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड पर मंगलवार सुबह एक 25 वर्षीय युवक का ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुटी हुई है। मंगलवार सुबह महंगावा रेलवे स्टेशन के समीप सुबह कुछ गांव के लोग टहलने गए हुए थे इस दौरान वहां पर एक अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। शाम को जीआरपी पुलिस ने परिजनों को फोटो दिखाया तो शव का पहचान राजन यादव पुत्र मनोज यादव उम्र 18 वर्ष सिद्दीकपुर निवासी के रूप में पहचान हो गई है जीआरपी पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ