नया सवेरा नेटवर्क
धर्म रक्षा आंदोलन ने किया प्रदर्शन दिया धरना
जौनपुर। सपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विगत कई दिनों से लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। उन्होंने सस्ती राजनीति करने के उद्देश्य से हिन्दूओं को आपस में लड़ाने का कुत्सित प्रयास किया। इसके लिए उन्होंने हिन्दूओं के धार्मिक ग्रन्थ श्री रामचरित मानस को अपमानित करने का रास्ता चुना। इसी को लेकर धर्म रक्षा आन्दोलन द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरनासभा आयोजित किया गया जहां सम्बोधित करते हुये चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने श्री रामचरित मानस को प्रतिबन्धित करने का आह्वान किया। उन्होंने इस ग्रन्थ को नफरती बताया। उनके आह्वान से प्रेरित होकर उनके समर्थकों ने श्री रामचरित मानस की प्रतियां जलाने का अक्षम्य अपराध किया जिससे देश के करोड़ों हिन्दूओं की भावनाएं आहत हुर्इं। श्री पाण्डेय ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ लखनऊ के पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कुछ लोगों को गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इसको लेकर बीते 1 फरवरी को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न होने पर मंगलवार को धरना दिया गया। साथ ही बताया गया कि यह अभियान स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी तक अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर अंकित श्रीवास्तव, अतुल शुक्ला, दिनेश चंद्र सिंह एडवोकेट, विजय बहादुर सिंह, विकास पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, राम नगीना यादव, अमरेश मौर्य, शीतला प्रसाद पांडेय, योगेश द्विवेदी, गिरधारी लाल यादव, हरीश चंद्र पांडेय, सुरेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ