![]() |
सीओ संग रूट मार्च करते पुलिस के जवान। |
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से केराकत सर्किल की पुलिस हर रोज कहीं न कहीं पैदल गश्त कर रही है। मंगलवार को सीओ गौरव शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय चौकी प्रभारी एसपी पाण्डेय, भारत सिंह, सूर्य कुमार द्विवेदी, बृजेश कुमार पाण्डेय और भूपेश कुमार आदि हेड कांस्टेबलों ने खड़हर डगरा और उसके आसपास के क्षेत्रों में रूट मार्च किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी की गई और सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों को भी हटवाया गया। इससे पूर्व सोमवार की देर शाम सीओ ने वहां के एसओ के साथ चन्दवक बाजार में पैदल गश्त किया था।
0 टिप्पणियाँ