जौनपुर: प्रेमिका के घर में पकड़ाया प्रेमी, ग्रामीणों ने मंदिर में करायी शादी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात छुपकर प्रेमिका से मिलने उसके घर में पहुंचे प्रेमी को आपत्ति जनक हालत में स्वजनों ने पकड़ पीटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। जहां घंटों चली पंचायत के बाद दोनों के स्वजन प्रेमी प्रेमिका के विवाह के लिए राजी हो गए। कोकना गांव स्थित विष्णु भगवान मंदिर पर दोनों का विवाह करा दिया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की विजातीय युवती से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। सोमवार की रात दोनों ने फोन पर बात करने के बाद प्रेमिका ने उसे अपने घर बुला लिया। रात में पहुंचा प्रेमी चुपके से घर की भीतर पहुंच गया। वे आपस में बातचीत कर रहे थे। जिसकी भनक प्रेमिका की माता को लगी। उसने इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दिया। परिवार के लोगों ने पहले तो दरवाजा खोलने की आवाज लगाई। भीतर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर धक्का देकर दरवाजा तोड़ दिए। भीतर दोनों आपत्ति जनक हालत में मिले। आवेश में आकर पहले प्रेमी की पिटाई शुरू कर दिये। शोरगुल होने पर पास पड़ोस के लोग भी जुट गए। रात भर प्रेमी को घर के कमरे में बंद रखा गया। मंगलवार को उसे थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया। जहां दोनों पक्षों के बीच घंटो चली पंचायत के बाद वे आपस में सहमत हो गए। बगल मंदिर में दोनों का वैदिक रीति से विवाह करा दिया गया।