![]() |
मतपेटिकाओं के स्ट्रांग रूम को सील करते अधिकारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
दोनों प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में हुए बंद
केराकत जौनपुर। विकास खंड केराकत के ग्राम उदयचंदपुर में बीडीसी सदस्य के चुनाव को लेकर गुरु वार को मतदान सकुशल संपन्न हो गया। मतदान के बाद दोनों प्रत्याशियों राहुल दूबे व शैलेश कुमार का भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गया। इस मतदान में 37.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा व सीओ गौरव शर्मा भी मतदान केंद्र पर पहुंच कर स्थिति का जायजा भी लिया। जब कि तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी मतदान संपन्न होने तक उपस्थित रहे। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी संख्या में पी ए सी के जवान व एक दर्जन एसआई, केराकत कोतवाल संजय कुमार वर्मा सहित पुलिस कर्मी मतदान सम्पन्न होने तक मुस्तैद देखें गये। मतदान के बाद मतपेटिकाओं को सील कर दिया गया। उसके बाद मतदान अधिकारी मतपेटिकाओं को क्षेत्र पंचायत केराकत कार्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में लाकर जमा करा दिया। इस अवसर पर सीओ गौरव शर्मा व पुलिस इंस्पेक्टर के साथ मौके पर उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ