नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ जौनपुर। स्थानीय नगर के ईदगाह के मैदान में जिला स्तरीय मैग्नेट सिटी मडि़याहूँ कप क्रिकेट प्रतियोगिता गाजीपुर और मडि़याहूँ के बीच खेला गया। मैच बहुत ही रोमांचक रहा। जौनपुर की टीम ने पहले टास जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। गाजीपुर ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर मे 5 विकेट पर 141 रन बनाये। जबकि मडि़याहूँ की टीम ने शानदार प्रदशर््ान करते हुए 143 रन बनाकर मैच को जीत लिया। आकाश तिवारी के धुआंधार बल्लेबाजी ने मैच का पासा पलट दिया। एक बार तो ऐसा लग रहा था मडि़याहूँ की टीम हार जायेगी। अंतिम गेंद पर तीन रन जीत के लिए चाहिए था। आकाश तिवारी ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दिया। आकाश ने 2 छक्का और तीन चौका लगाया,जबकि प्रिन्स ने तीन चौका और तीन छक्का जड़ा। वैभव ने 5 चौका और दो छक्का लगाकर मडि़याहूँ के स्कोर को जीत की तरफ मोड़ दिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन एसडीएम लालबहादुर और सीओ अशोक कुमार सिंह ने किया। अम्पायर अनिल कुमार गुप्ता और वकार अहमद रहे। कमेन्ट्रेटर विष्णु दत्त पाण्डेय और एमएस अन्सारी थे। स्कोरर अताउल्ला खान और मुन्ना हाशमी रहे। जाहिद खान, मेराज टीवीएस,विनोद कुमार मौर्य,हाजी अताउल्ला,विनोद कुमार मौर्य,डॉ.आलमगीर,शफीक एडवोकेट, एकबाल,शहजादे,रत्नेश वि·ाकर्मा,गौरीशंकर, रजिन्दर सोनकर सहित नगर के सैकड़ो सम्मानित लोग सहित हजारों दशर््ाक उपस्थित रहे। मैग्नेट सिटी मडि़याहू चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमैन मो. जहांगीर और रवि कुमार मौर्य ने आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ