नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र में चल रहे भागवत कथा में ई·ार की कृपा की प्राप्ति के लिए आवश्यक है कि अटूट विश्वास के साथ उनकी पूजा करें तभी हम उनके कृपा पात्र बन सकते हैं। उक्त उदगार रयां मे कुंवर साहब सिंह के आवास पर चल रही भागवत कथा मे गुरुवार देर शाम श्रीधाम वृंदावन से पधारे दिलीप शास्त्री ने व्यक्त किया । कथा के प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कृष्ण सुदामा की मित्रता पर प्रकाश डाला। प्रसंग वश उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह तक सुदामा बिना कुछ खाए पड़े रहे लेकिन ईश वंदना को नहीं छोड़ा। परिणाम क्या हुआ सभी जानते हैं। इसलिए मानव मात्र को सदैव ई·ार पर वि·ाास करना चाहिए और दुनिया के मोह माया से हटकर ई·ार की आराधना में तल्लीन रहना चाहिए। कथा के पूर्व मुख्य यजमान कुंवर साहब सिंह व पत्नी सरोजा सिंह सहित तमाम लोगों ने माल्यार्पण कर व्यास जी का स्वागत किया। इस अवसर पर देवेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ