जौनपुर: मंदिर निर्माण के लिए डीएम से लगाई गुहार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुजारी ने दबंगो पर गाली देने का लगाया आरोप
जौनपुर। विकास खंड सिरकोनी के ग्राम अमदहां पोस्ट परियावां निवासी चंद्रभान यादव पुत्र राजकुमार यादव ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर स्कूल के बगल मंदिर बनवाने के लिए गुहार लगाई है। चंद्रभान यादव ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उक्त ग्राम में प्राइमरी विद्यालय से लगी ग्राम समाज की भूमि है जिसमें उसने काफी दिनों पूर्व शंकर जी के मंदिर का निर्माण कराकर घंटा लगवा दिया था। उक्त स्थल पर पिण्डी बनाकर हवन व पूजा पाठ भी करता चला आ रहा है। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग पुजारी को गालियां देते हैं और स्कूूल आने जाने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में भी व्यवधान उत्पन्न करते हैं। पुजारी का कहना है कि उसने पूर्व में भी 17 दिसंबर 2018 एवं 9 जुलाई 2022 को इस बाबत जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी परन्तु अब तक कार्रवाई नहीं हुई। जिससे दबंगो का मनोबल बढ़ता जा रहा है।