जौनपुर: बाल सेवा योजना को लेकर हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: बाल सेवा योजना को लेकर हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork

बाल सेवा योजना की बैठक में भाग लेते अधिकारी।

नया सवेरा नेटवर्क

धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के शहीद हाल में खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर की अध्यक्षता में बाल सेवा योजना के सम्बन्ध में प्रधान और सचिव की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर ने कहा की ऐसे माता-पिता जिनमें से कोई एक या दोनों की मृत्यु एक मार्च 2020 के बाद हुई है। ऐसे बच्चों हेतु शासन द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित किया जाना है। खण्ड विकास अधिकारी ने सभी सचिव और प्रधान को निर्देश दिया कि अगले तीन दिवस में पात्र परिवारों के दस्तावेज तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत करें। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि इस योजना में पात्रता की श्रेणी में आने वाले परिवार के अधिकतम दो बच्चों को प्रतिमाह प्रति बालक बालिका 25 हजार की सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक दिवेदी, एडीओ पंचायत लालजी राम, सचिव धर्मेंद्र राय, श्रुति गुप्ता, उमेश सोनकर, अरविंद यादव प्रधान जिलेदार,रामजीत ,नरेंद्र यादव, अशोक नागर और बीएमएम प्रीतम मौर्य आदि उपस्थित रहे।


*तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | संस्थापक-दिवस-समारोह | स्थान : मार्कण्डेय सिंह सभागार | समय : दिनांक 26 फरवरी 2023, दिन रविवार, पूर्वाह्न 11 बजे | मुख्य अतिथि : डॉ. के.पी. सिंह - पूर्व कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, पूर्व निदेशक आई.आई.टी. बी.एच.यू. | दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष | सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक | डॉ० वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य*
Advt

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ