जौनपुर: दोनों पक्षों को सुनकर ही मामले का करें निस्तारण:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फरियाद
कई मामले का मौके पर हुआ निस्तारण,शेष अधिकारियों को सुपुर्द
जौनपुर। शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम, एसडीएम की अध्यक्षता में संपंन हुआ। सदर तहसील में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को मां काशीराम सामुदायिक भवन में किया गया। जिलाधिकारी ने गम्भीरता से फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण कि निर्देश दिये। इस दौरान भूमि विवाद, बिजली, राशन की शिकायते प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्हाने कहा कि किसी भी मामलों के निस्तारण करते समय दोनों पक्षों को अवश्य सुने। भूमि और राजस्व के मामलों में पुलिस और राजस्व की टीम जाकर मौके पर निस्तारण करें। इस अवसर पर कुल 79 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर पड़े 90 प्रार्थना पत्रों में मात्र 5 का निस्तारण किया जा सका। शेष फरियादी खाली हाथ मायूस होकर वापस लौट गये। उप जिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने सभी मातहतों को पड़े प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ समय सीमा के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार को अमित कुमार त्रिपाठी,नायब तहसीलदार हुसैन अहमद व नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ समय सीमा के अंदर किया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगी। उक्त बातें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षैबर चौहान ने तहसील स्थित सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कही। संपूर्ण समाधान दिवस के अलावा उन्होंने तहसील स्थित आर के कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया और मातहतों को निर्देश दिया की रिकार्ड के रखरखाव ढंग से किए जाएं तहसील दिवस में कुल 52 पत्र आए इसमें से मौके पर 6 का निस्तारण किया गया। इस मौके पर उप जिला अधिकारी लाल बहादुर, तहसीलदार राम सुधार, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारीगण सभी थानों के थानाध्यक्ष सहित आंगनबाड़ी कृषि विभाग शिक्षा विभाग राजस्व विभाग के इंदु प्रकाश यादव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में फरियादियो द्वारा 98 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें महज 15 का निस्तारण किया गया। बाकी प्रार्थना पत्र विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अंकित कुमार, तहसीलदार महेंद्र प्रताप, क्षेत्राधिकारी चोभ सिंह, समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बदलापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम ऋषभ देशराज की अध्यक्षता मंे हुआ। जिसमें दूर दराज के फरियादियों ने अपनी समस्याओं के कुल 36 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये, मौके पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने त्वरित 4 समस्याओं का निस्तारण किया साथ ही शेष शिकायतों को निराकरण हेतु सम्बन्धितविभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों को भेजा दिया गया। इस मौके पर तहसील दार राकेश कुमार, बीडीओ नितिन कुमार, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. संजय दुबे, प्रभारी कोतवाल सन्तोष पांडेय, सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।