नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वि·ा कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। एक हॉस्पिटल में आयोजित गोष्ठी में 50 से ज्यादा महिलाओं को अधीक्षक रफीक फारु की ने स्तन कैंसर और गर्भाशय मुख के कैंसर के बारे में जानकारी दी। उससे बचने के लिए जरूरी हिदायत भी दी। गोष्ठी को रफीक फारु की ने संबोधित किया। डाक्टर हरिओम मौर्या ने कहा कि कैंसर वर्तमान समय में महामारी का रूप ले रहा है। इसलिए इससे सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने विशेष तौर पर महिलाओं को स्तन और गर्भाशय के कैंसर, मुख कैंसर एवं तंबाकू गुटखा से सचेत रहने की सलाह दी। डॉक्टर आकांक्षा सिंह ने महिलाओं को इसके लक्षण बताए और स्वयं नियमित अंतराल पर परीक्षण घर पर ही करते रहने का तरीका भी बताया । उन्होंने कहा कि अगर गांठ या स्त्राव जैसी शिकायत मिले तो बिना किसी देर के चिकित्सक से मिलें और उपचार कराएं। उन्होंने महिलाओं को सौंदर्य उत्पादों से बचने की सलाह दी। ताकि त्वचा कैंसर से बचा जा सके। अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने महिलाओं को मुख के कैंसर की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि जिनके भी घर में पुरु ष तंबाकू आदि का सेवन करते हों, उन महिलाओं को उन्हें इन सब नशे से दूर रखने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर डाक्टर अमित सिंह, डाक्टर आरबी यादव, डाक्टर राहुल वर्मा, डाक्टर जमालुद्दीन, डाक्टर संजीव यादव,डाक्टर नीतू दूबे, मोहम्मद अब्बास, फार्मासिस्ट गीरीश चंद्र यादव, विजय बहादुर यादव,अशोक यादव,स्टाफ नर्स प्रमिला देवी, बबिता, शांति, शिखा, कविता सुरेंद्र कुमार, रमेश कुमार,फिरोज अहमद मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ