मुंबई: पर्वतराज हिमालय द्वारा बेटी पार्वती की विदाई का प्रसंग सुनकर नम हुई आंखें | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। श्री राम सत्संग समिति द्वारा आयोजित संगीतमय श्री राम कथा के तीसरे दिन शिव पार्वती के विवाह के उपरांत पार्वती माता की विदाई का प्रसंग सुनकर कथा में भारी संख्या में उमड़े रामभक्तों की आंखें नम हो गईं। विधुर पर्वतराज हिमालय द्वारा अपनी लाड़ली बेटी पार्वती की विदाई के दौरान वर यानि भगवान शिव को कहे वाक्यों के मर्म में डूबकर सबकी आंखों में देर तक आंसू लरजते रहे। पर्वतराज हिमालय द्वारा पार्वती को अपनी पुत्री ही नहीं उनका पूरा ध्यान रखनेवाली माता कहना और माता पार्वती को अपने पिता के साथ माता को छोड़कर जाने की बात के प्रसंग को सुनकर लोग देर तक भक्तिरस में डूबकर बिलखते रहे। इस श्री राम कथा के तृतीय दिवस पर कथा वाचक प्रख्यात मानस मर्मज्ञ और प्रकांड विद्वान पंडित श्री सुधीर जी महाराज के श्रीमुख से सारा प्रसंग इस खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया कि रामभक्तों को लग रहा था वे साक्षात पार्वती माता की विदाई का अद्भुत दृश्य देखकर भवसागर से तर रहे हों। तृतीय दिवस की कथा के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मदेव तिवारी, महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पाण्डेय, प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी हरिशंकर तिवारी, भारतीय सद्विचार मंच के संस्थापक डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, भारतीय सद्विचार मंच के युवा अध्यक्ष डॉक्टर शिवश्याम तिवारी, पंडित कमलाशंकर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा, जनार्दन दूबे तथा उत्कृष्ट उद्घोषक राजीव मिश्रा सहित श्री राम सत्संग समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
बता दें कि इस श्री राम कथा सत्संग समिति के प्रमुख संरक्षक, मार्गदर्शक और प्रेरणाश्रोत उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी हैं। 10 फरवरी 2023 तक चलनेवाली श्रीराम कथा जीएसबी ग्राउंड, एन एल कॉम्प्लेक्स, दहिसर पूर्व में आयोजित की गई है।