नया सवेरा नेटवर्क
तेजी बाजार जौनपुर। क्षेत्र के लमहन गांव में सरकारी एवं निजी जमीन पर 5 फिट से अधिक गहरा खनन करते हुए मिट्टी निकालकर बेचने की शिकायत काफी समय से होते चली आ रही थी जिसे तत्काल गंभीरता से लेते हुए बदलापुर के उप जिलाधिकारी ऋषभ देशराज पुंडीर ने मौके पर पहुंचकर एक जेसीबी, तीन ट्रैक्टर जिनमें से एक भरा हुआ और दो खाली सभी चार वाहन बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के पाए गए जिसे महराजगंज के थाना अध्यक्ष को बुलाकर सभी चारों वाहनों को कब्जे में देते हुए,अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देश किया। अवैध खनन करने वाले लोगों को अवैध करने के लिए मना किया और उन्होंने कहा कि अगर नहीं माने तो तो पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ