जौनपुर: त्रिलोचन महादेव में ब्रााह्मण धर्मशाला का हुआ शिलान्यास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मशाला को पूर्ण कराने का जेडीएस ग्रुप ने लिया संकल्प
जलालपुर जौनपुर। क्षेत्र के ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर के पास करीब 50 लाख की लागत से ब्रााह्मण धर्मशाला का निर्माण करवाया जायेगा। यह धर्मशाला मंदिर के पूरब तथा ऐतिहासिक सरोवर के पास बनेगा। यह जानकारी देते हुए जेडीएस ग्रुप के चेयरमैन संजीव उपाध्याय ने धर्मशाला को पूर्ण कराने का संकल्प लिया। बता दें कि धर्मशाला की नींव डालने व कुछ कार्य होने के बाद पिछले काफी दिनों से धर्मशाला का निर्माण कार्य रु का हुआ था। पूजा-पाठ के साथ पुन: धर्मशाला का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ। धर्मशाला निर्माण का यह संकल्प श्री उपाध्याय ने अपने पिता स्वर्गीय पंडित ओम प्रकाश उपाध्याय की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जनहित व क्षेत्रवासियों के हित में लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुड्डू उपाध्याय, कमलेश शुक्ल, कमला पाठक,रामललीत दुबे, प्रहलाद मिश्र, शुभम,माला सिंह चौबे,पंकज,रजनीश, विपिन सहित ब्रााह्मण समाज के अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।