जौनपुर: कक्षा तीन के छात्र नहीं सुना पाए पहाड़ा | #NayaSaveraNetwork
![]() |
विद्यालय का निरीक्षण करते बीईओ अरविंद यादव। |
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। बीईओ धर्मापुर अरविंद यादव ने ब्लॉक क्षेत्र के पांच विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय किरतापुर, प्राथमिक विद्यालय रत्तीपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय किरतापुर व प्राथमिक विद्यालय रत्तीपुर का निरीक्षण करने पर वहां की व्यवस्थाएं सही पाई गई। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय करमही पर पहुचे जहां पर शिक्षा मित्र नीलम प्रजापति बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिली, जिस पर बीईओ ने उक्त अनुपस्थित शिक्षा मित्र के विरु द्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। वही बीईओ अरविंद यादव ने इसी प्राथमिक विद्यालय करमही पर कक्षा तीन के छात्रों से जब पहाड़ा पूछा तो विद्यालय के छात्र पहाड़ा नही सुना पाए, जिस पर बीईओ अरविंद यादव ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह के अंदर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने का निर्देश दिया। वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय किरतापुर में बेहतर शैक्षणिक वातावरण को देखकर संतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंभा देवी की प्रशंसा भी की। निरीक्षण के बारे में पूछे जाने पर बीईओ अरविंद यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय करमही की शिक्षा मित्र बगैर सूचना के अनुपस्थित रही। जिस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।