लखनऊ: कौशल महोत्सव में मिलेगा युवाओं को रोजगार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। शहर के कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में कौशल महोत्सव चार और पांच मार्च को आयोजित किया गया है। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) की ओर से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ श्रम और रोजगार मंत्रालय भी सहयोग कर रहा है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह ने बताया कि कौशल महोत्सव में ऑन-स्पॉट नौकरी के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे।
नौकरी के लिए उम्मीदवार कौशल महोत्सव की वेबसाइट https://kaushalmahotsav.nsdcdigital.org/ पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनएसडीसी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेटेजी) डॉ. मनीष मिश्रा ने बताया कि महोत्सव में 20 सेक्टर की 100 से अधिक बड़ी कंपनियां आ रही हैं। अभी तक 18,000 से अधिक उम्मीदवार महोत्सव के लिए पंजीकृत हो चुके हैं। यहां भाजपा उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, श्रम मंत्रालय उप निदेशक पीके पुंधीर, पंखुरी बोरगोहाईं भी रहीं।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |