वाराणसी: परीक्षा देकर लौट रही पांच छात्राएं घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चिरईगांव। संदहां स्थित रिंग रोड चौराहे के समीप सोमवार को दो वाहनों में टक्कर हो गई। इससे स्कूल वैन सवार पांच छात्राएं घायल हो गई। छात्राएं बोर्ड की परीक्षा देकर लौट रही थीं।
पुलिस चौकी प्रभारी चिरईगांव मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि राज इंग्लिश स्कूल की छात्राएं परीक्षा देकर स्कूल वैन से लौट रहीं थीं। रिंग रोड चौराहे के समीप ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सिद्धि, अंशिका और श्रेया घायल हो गईं। उन्हें पास के अस्पताल भर्ती कराया गया। जबकि दो को हल्की चोट लगी थी। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।