जौनपुर: एफ एल एन का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: एफ एल एन का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आज बी.आर.सी. बदलापुर पर एफ एल एन का प्रशिक्षण खंड शिक्षाधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ  मां सरस्वती की प्रतिमा पर खंड शिक्षाधिकारी और प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह  द्वारा पुष्प,माल्यार्पण अर्पित करके किया गया। डाक्टर ज्योति मिश्रा द्वारा ईश वंदना प्रस्तुत किया गया। इस प्रशिक्षण में विकास खंड के सभी ए आर पी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में दो एन जी ओ के सदस्य भी उपस्थित रहकर सभी लोगों को भाषा और गणित में बच्चों को निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया।यह प्रशिक्षण ऐसे लोगों को दिया जा रहा है जो कक्षा 4 और 5 में पढ़ाते हैं।इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भाषा और गणित में बच्चों की पकड़ को मजबूत करना है,जिससे बच्चा आसानी से समझ के साथ पढ़ लिख सके।ए आर पी राजभारत मिश्र ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण लेकर विद्यालय में क्रियान्वित करने पर बल दिया।डाक्टर ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गणित में बच्चों को निपुण करना भाषा की तुलना में अधिक आसान होता है।खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि किसी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य होता है कि बच्चे के व्यवहार में परिवर्तन सकारात्मक होना चाहिए।डाक्टर राकेश पाल ने सभी लोगों को प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से लेने के लिए प्रेरित किया। उमेश चंद्र दुबे ने भी प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।यह प्रशिक्षण डायट प्राचार्य  डाक्टर राकेश सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में हो रहा है।इस अवसर पर सच्चिदानंद तिवारी,उपेंद्रनाथ उपाध्याय,उत्कर्ष सिंह,दिनेश कुमार यादव,राम अनुज मिश्र,माता फेर गुप्ता,आशीष कुमार पांडे,दुर्गाप्रसाद पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ