जौनपुर: डीएम मनीष कुमार वर्मा के स्थानांतरण पर हुआ विदाई समारोह | #NayaSaveraNetwork
![]() |
स्मृति चिन्ह भेंट कर डीएम की विदाई करते अधिकारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का स्थानांतरण नोएडा होने के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह, पुष्पगुच्छ, शॉल आदि भेंट कर विदाई दी गई। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि शासकीय सेवा में स्थानान्तरण एक नैतिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि जिस जनपद में रहने लगते है वहां से एक जुड़ाव हो जाता है और यहां के लोग, यहां के अधिकारीगण, सभी लोग अच्छे हैं। कहा कि कोविड के समय के सभी लोग मिलकर, एकजुट होकर, टीम भावना से काम किया है। मेडिकल कॉलेज में भी मिलकर कार्य किये जिसका परिणाम है कि आज वहां क्लासेज चलने लगी हैं। गांव में खेलकूद का मैदान में विकास विभाग का टीम लगकर कार्य किये और आज जनपद में सबसे ज्यादा खेल का मैदान संभव हो सका इसमें पूरी टीम का कार्य सराहनीय रहा जो बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की कि जो भी बचे हुए खेल के मैदान हैं उनको भी इसी तरह आगे पूरा कराया जाएगा। जल जीवन मिशन को मूर्ति रूप दे दिया गया है और हर गांव का डीपीआर स्वीकृत हो चुका है इसके लिए भी टीम को बधाई देते हुए कहा की जनपद में आप लोगों का जो स्नेह मिला है वह हमेशा याद रहेगा। श्री वर्मा ने कहा कि अधिकारी को जिस जगह तैनाती मिले उसे पूरी लगन और निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में नवागत जिलाधिकारी अनुज झा 2009 बैच के आईएएस (यूपी कैडर) हैं उनके नेतृत्व में आप सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को और भी अनुभव मिलेगा और नये कार्य सीखने का अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त मीडिया बन्धुओं को उनके कार्यावधि में शासन प्रशासन का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम क्षअयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, कलेक्ट्रेट कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |